PATNA : बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने एक पुजारी की हत्या कर दी. कजरा थाना क्षेत्र स्थित श्रृंगिऋषि धाम के पुजारी नीरज झा की हत्या से इलाके में काफी दहशत का माहौल है. लोग नक्सली संगठनों के इस कारनामे से काफी आक्रोश में हैं. श्रृंगिऋषि धाम के पुजारी नीरज झा को नक्सलियों ने 23 अगस्त को श्रृंगिऋषि धाम से ही अगवा कर लिया था और उनके मोबाइल से ही परिजनों को फोन करके मोटी रकम की मांग की थी. पुजारी के अपहरण के बाद से परिजन भगवान से नीरज झा के सकुशल वापसी का इंतजार कर रहे थे. पिता राजेंद्र झा एवं मां अपने बेटे के आने की आस लगाए थे, मगर बेटे की जगह उसकी लाश आई. नक्सलियों ने नीरज झा की हत्या कर शव को हनुमान थान के समीप फेंक दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव हनुमान थान के पास क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है. उसके बाद काफी संख्या में पुलिस जंगल स्थित हनुमान थान गई और शव को कजरा थाना ले आई.

शव इतना क्षत-विक्षत था कि काफी मशक्त के बाद परिजन नीरज की पहचान कर पाए. बताते चलें कि जिले में हाल के दिनों में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता ने सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है, जबकि सीआरपीएफ, एसटीएफ और बीएमपी कैंप के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च कर नक्सलियों पर अंकुश लगाने का दावा किया जाता है. लखीसराय के एएसपी (अभियान) अमृतेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर नक्सल प्रभावित चानन, पीरीबाजार, कजरा के जंगलों मे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुजारी नीरज झा हत्याकांड मामले में जो भी शामिल है, उन्हेंं जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुजारी नीरज झा हत्याकांड नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण की गई कार्रवाई है.